MARUTI ALTO K10 कम कीमत में अच्छी फीचर्स के साथ

MARUTI ALTO K10 कम कीमत में अच्छी फीचर्स के साथ

आइए जानते है Maruti Alto k10 से संबंधित कुछ खास जानकारियां..

MARUTI ALTO K10

मिडल कलास के लोगो की बन रही यह पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये...


मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये देकर ले आएं घर और एक साथ चार लोग बैठ कर करे मनोरंजित सफर
MARUTI ALTO K10

  • मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये देकर ले आएं घर , एक साथ बैठेंगे चार दोस्त या चार फैमिली मेंबर । पहली कार सभी का सपना होता है। लेकिन कई बार बजट के चलते इस सपने को कुछ दिन और टालना पड़ जाता है। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है। एक अच्छी मोटरसाइकिल की कीमत में आपको नई कार मिल सकती है। ये आपके सपने को तो पूरा करेगी ही, साथ ही आपको एक बेहतर राइड क्वालिटी भी देगी। साथ में धूप बारिश और पॉल्यूशन से भी बचाएंगी
यह भी पढ़े1.:-Maruti Fronx 
                2:- Maruti Suzuki Evx
  • यह कार लंबे समय से कार खरीदने वालों की पहली पसंद रही है। हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम Maruti Alto है। बता दें कि कंपनी मारुति ऑल्टो के दो वेरिएंट्स की बिक्री करती है जिसमें Alto 800 और Alto K10 शामिल है। तो आइये जानते है बजट कार Alto के बारे में जो आपके लिए परफेक्ट साबित होंगी।
  • मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये देकर ले आएं घर , एक साथ बैठेंगे चार व्यक्ति / दोस्त/ फैमिली मेम्बर

Maruti Alto K10 के स्पेसिफिकेशन

  • देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक और मारुति के भरोसे के साथ आने वाली Maruti Alto K10 कार काफी दमदार इंजन के साथ आती है। इस कार में 998 सीसी का इंजन आता है। जो पहाड़ों पर बहुत ही आसानी से चढ़ जाती है। बाकी और सभी कार तो डहरने लगती है और इससे पीछे ही रह जाया करती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है और कंपनी इसका माइलेज पेट्रोल इंजन में 24KM और सीएनजी वेरिएंट में 33KM तक का माइलेज मिलता है।
  • मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 में कई फीचर्स दिए हैं जो कम कीमत में आने वाली कार के लिए प्लस प्वाइंट साबित होते हैं। इन फीचर्स में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
  • मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये देकर ले आएं घर , एक साथ बैठेंगे चार सदस्य /दोस्त/फैमिली मेंबर्स

Alto K10

  • कार की कीमत की बात की जाए तो ये 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्‍ध है। जो कि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ऐसे में यदि आप Alto K10 कार खरीदना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं कि आपको इसके लिए कितना डाउन पेमेंट देना पड़ेगा और कितनी EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 Finance Plan

  • मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद Maruti Alto मात्र 1.35 लाख रुपये देकर ले आएं घर,एक साथ बैठेंगे चार सदस्य/दोस्त/फैमिली मेंबर्स। इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड प्राइस करीब 4.50 लाख रुपये है। ऐसे में यदि आप आप इस कार के लिए 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं और 9 प्रतिशत के ब्याज दर के हिसाब से 7 साल के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो आपको हर महीने मात्र 5,000 रुपये की ईएमआई देनी होगी। Maruti Alto ने नए लुक और तगड़े फीचर्स के साथ आम आदमी की पहली पसंद बनी हुई है।
और भी जाने कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जो मार्केट में अपना दबदबा बना रही है:-