tata avinya | टाटा अविन्या कार 1 चार्ज में 500km चलेगी

अपने प्रकृति को बचाने के लिए संदेश

बढ़ते हुए आबादी कटते हुए पेड़ घटते हुए ऑक्सीजन और बढ़ते हुए प्रदूषण के समाधान के लिए हमें इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ जाना ही होगा जिसमे Tata motors ने एक बहुत ही बेहतरीन कार ला रही है जिसका नाम tata avinya है।

tata avinya की जानकारी


दी गई जानकारियों की सूची

  1. हमारे प्रकृति को बचाने में टाटा का योगदान क्या है।
  2. पहला इलेक्ट्रिक वाहन कौन सा है टाटा का। 
  3. टाटा की इलेक्ट्रिक वाहन का न्यू अपडेट पुराने ग्राहक को कैसे मिलेगा। 
  4. टाटा की आने वाली नई इलेक्ट्रिक वाहन कोन सी है यह कितना चार्ज में कितना दूरी तय करेगी। 
  5. टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार की लांच मूल्य और समय। 
  6. टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार की फुल नजारा और इसकी फीचर्स। 

हमारे इस प्रकृति को बचाने के प्रयास में सबसे पहला किरदार रतन टाटा जी की कंपनी टाटा ने किया है। 

जिन्होंने मार्केट में सबसे पहला इलेक्ट्रिक कार TATA TAIGOR लाया सफल होने के बाद सेकंड स्टेज पर TATA NEXON को लाया जो अभी के समय में सड़को पे बहुत ही अधिक संख्या में देखने को मिल रही है उसी गाड़ी को नए अपडेट में फिर से टाटा ने लांच किया और पुराने ग्राहकों को वह सारी फीचर फ्री में दिया

टाटा की फ्यूचर कार जो 30 मिनट चार्ज करने पे चलेंगी 500 किलोमीटर
इसका प्राइस और फीचर आगे बताया गया है तो कृपया आगे पढ़ें
टाटा ने नई अपडेट जारी किया है जिन्होंने थर्ड जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार लाने वाले हैं जिसका नाम tata avinya

रखा गया है! यह नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, इनोवेशन,

जिसका फीचर्स और लॉक्स बहुत ही रॉयल बनाया गया है कि उसे देखने से ना नजर हटती है और आने के बाद उसे यूज करने के बाद उसके फीचर से न मन भरेंगे नहीं कार से उतरने का जी करेगा। 
आइए दिखाते हैं उसका एक झलक
  • पूरा बाहरी दृश्य
    tata avinya








सिग्नेचर लोगो
फ्रंट









बैक









ऊपर सनरूफ के जगह फुल पारदर्शी ग्लास






साइड मिरर की जगह साइड कैमरा




















अंदर का दृश्य/झलक









दाहिने साइड से









बाए साइड से









मुवेवल ड्राइवर सीट









इन्फो स्क्रीन स्टीयरिंग के ऊपरऔर न्यू लुक्स स्टीयरिंग









इसके न्यु और रॉयल फीचर्स
साइड मिरर की जगह साइड 📷 कैमरा






साइड कैमरा का नजारा /व्यू अंदर साइड में लगे स्क्रीन पर दिखेगा










हेडलैंप के स्थान पर एलइडी लाइट टाटा के लोगो के साथ









पूरी तरह से ग्लास रूफ / फुल drishya












न्यु डिजाइन में A/C









इसका लांचिंग मूल्य 30,00000 (30लाख रुपया) होगा
और यह इलेक्ट्रिक कार 2024-25 तक लंच होगी
और भी अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे। 

और कोई भी सुझाव हो यदि तो कॉमेंट जरूर करे




इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमारे website:-www.govehicleknowledge.blogspot.com पर आए सभी जानकारियां विस्तार में और आसान सब्दो में मिलेंगी