आप सभी को एक हॉट हैच बैक कार के बारे में बताने वाले है जो की Tata motors की तरफ से आने वाली है। जिसका नाम altroz racer है।
यह कार पहले से ही ऑलरेडी लॉन्च हो चुकी है और यह सड़कों पर दौड़ भी रही है साथ में ग्राहकों को बहुत ही आनंद आ रहा है इस कार को चलाने में जिसका नाम TATA Altroz हैं। इसी का एक नया वर्जन TATA motors ने इसी साल 2023 की आटो एक्सपो में दिखाया है जिसका नाम TATA Altroz racer दिया गया है।
इसके नाम से ही ही लग रहा है की यह Tata Altroz से अधिक स्पीड चलने वाली कार होंगी इसीलिए इसका नाम TATA Altroz racer रखा गया है।
TATA ALTROZ racer की कुछ जानकारियां...
डिजाइन
- इसके डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। Altroz की फ्रंट में क्रोम प्लेट आती थी उसको हटा कर फुल ब्लैक कार दिया है।
- लाइट और फॉग लैंप पहले altroz जैसा ही है इसमें भी कुछ बदलाव नहीं किया गया है।
- इसके बोर्नट में कुछ बदलाव किया गया है। जो पहले फुल एक ही कलर में आती थी Racer में इसके ऊपर व्हाइट कलर की ड्यूल पट्टी लगाई गई है जो कार के ऊपर तक जाति है।
- इसके साइड में Racer की बैजिंग दी गई है।
- इसके व्हील को फुल ब्लैक बनाया गया है। जो की अलॉय व्हील है जो इसे काफी आकर्षक बना देती है।
- इसके स्पॉयलर में थोड़ा सा बदलाव किया गया है,जिससे यह कार सही में racer कार जैसी दिखती है।
- इसके बैक साइड में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है,जो पहले altroz में आती थी वैसे ही altroz racer में भी दिया गया है।
- इसके बूट स्पेस 345 लीटर की जो इस सेगमेंट में काफी ज्यादा है।
- यह कार 4 सीटर कार है।
इंटीरियर
- इसके फ्रंट के दोनो सीट ड्राइवर और co-ड्राइवर वेंडिलेटिड दिया गया है।
- इस कार के दरवाजे 90° खुलने वाला दिया गया है।
- इसके 4 सीट पर एडजस्टेबल हेड रेस्ट दिया गया है।
- बैक पैसेंजर साइड में एक बड़ा सा आर्म रेस्ट भी दिया गया है।
- इसके सीट लेदर टाइप है और इसके चारो सीट पर रेड और व्हाइट कलर की पट्टी दिया हुआ है जिससे अच्छी दिखती है।
- इसमें सुनरुफ भी दिया गया है। जो altroz में नही आता है लेकिन altroz racer में दिया गया है।
- इसमें एक बड़ा सा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसका साइज 10.25 इंच है। यह बहुत ही अधिक स्मूथ चलता है।
- इसके इन्फोटेम्नेट सिस्टम से ही ac कंट्रोल किया जा सकता है। और साथ में एयर प्यूरीफायर भी इसमें दिया गया है।
- इसके सुनरुफ को वॉइस कंट्रोल दिया गया है।
- इसमें ब्रांड न्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।
कुछ इलेक्ट्रिक करे.
इसके इंजन
- इसक नाम से तो कॉफिर्म है की इसके इंजन को बदला ही गया होगा जिससे इसके पावर में बढ़ोतरी होंगी तभी इसका नाम racer रखा गया है।
- इसका इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 118Bhp का पावर और 170Nm का टॉर्क तथा 6Mt का ट्रांसमिशन प्रोड्यूस करता है।
- यह इंजन I टर्बो वाला नही है,यह बहुत ही अधिक पावर बनाती है जिससे यह बहुत ही अलग बन जाती है।
सुरक्षा
- इसमें 6 एयर बैग मिलते है। दो एयर बैग आगे,और 4 एयर बैग 4रो गेट में।
- 5 स्टार 🌟 रेटिंग ग्लोबल एनकैब टेस्टिंग में यानी की यह कार सुरक्षा के मामले में बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है। क्यों की यह Tata motors की बनाई हुई कार है जिसका हमेसा सेफ्टी फर्स्ट प्रायोरिटी होता है।
कुछ लक्जरियस फीचर्स
- इस कार में एयर प्यूरीफायर,वायरलेस चार्जर और फुल डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
- यह कार 6 गियर बॉक्स के साथ आती है।
- इसमें 12v USB, टाइप C फास्ट चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है।
- इस कार की एक्सपेडेट कीमत 8 से 12 लाख तक हो सकती है।
- इसी कीमत में आती है Tata Tiago EV जो की नॉर्मल कार है रेसर नही है लेकिन इलेक्ट्रिक कार है जो की काफी बचत करती है और इन्वायरोमेंटल फ्रेंडली है।
यह कार TATA Motors की तरफ से आने वाली पहली रेसर कार है जिससे हाल ही के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया है। यह कार लगभग 2024 की जनवरी तक लॉन्च हो जाएंगी। इस कार को नॉर्मल ड्राइव और रेसर ड्राइव दोनो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस कार को नॉर्मल और काफी अधिक स्पीड भी चलाया जा सकता है।