यह Hero electric Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से आने वाली पहली electric 2व्हीलर है। यह दो वेरिएंट में आती है जिसका नाम hero vida V1 & vida V1 proआइए जानते है इसके सभी स्पेसिफिकेशन और इसकी सारी जानकारी
Hero electric Vida
- सबसे पहले इसकी बॉडी फिनिशिंग की बात की जाए तो मेटालिक फिनिश के साथ आता है। लेकिन सभी फिनिशिंग पार्ट पलास्टिक ही है टच करने के बाद ही महसूस होता है। देख कर कोई नही बता सकता है।
- इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। और दोनो के ऊपर रिफ्लेक्टर भी दिया गया है।
- बैक में सिंगल मोनो सस्पेंशन दिया गया है।
- इसके टायर 90x90 के है जो 12इंच की अलॉय व्हील पे है।
- इसके पीछे वाले टायर 10x 80 12इंच की अलॉय व्हील पे है।
- फ्रंट में BYBRE की डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक दिए गए है।
- ईसके हेड लाइट Led प्रोजेक्टर हैडलैंप DRL के साथ आती है। जो की एक आकर्षक डिजाइन में दिया गया है।
- इसके सामने वाले बॉडी पर VIDA का लोगो दिया गया है। विंड ग्लास और इंडिकेटर दोनो हेड में अटैच आते है।
- ईसके इंडिकेटर पार्किंग फीचर के साथ आती है।
- ट्रिप सिस्टम जिसमे यह गाड़ी ड्राइव की हर एक जानकारी को रिकॉर्ड करता है। जैसे स्पीड,कितना दूर चली और किस मोड में कितना दूर चलाया गया।
- 2 रिमोबेबाल बैटरी के साथ आती है जिसका वजन 10,10 किलोग्राम है।जिससे सिंगल बैटरी के साथ भी चलाया जा सकता है।
- रीसेट और पार्किंग बटन जिसमे रीसेट का मतलब क्रूज कंट्रोल के समय 2km की रफ्तार को बढ़ाया जा सकता है।
- एटोमेटिक और मैनुअल दोनो कंट्रोल के साथ आता है मैनुअल में बाए साइड के हैंडल पर बटन दिया गया है जिससे कंट्रोल किया जाता है।
- बाए साइड हैंडल पर हाई बीम फिक्स्ड लाइट बटन भी दिया गया है।
- इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे रबर की Vida का बेजिंग दिया हुआ है।
- यह 3 रंग में आती है।
- 3kg का तक समान टांगने के लिए हैंडल दिया हुआ है।
- चार्जिंग शोकेट।
- लेग स्पेस काफी ज्यादा और कंफर्ट के साथ आता है।
- इसके सस्पेंशन काफी अच्छा दिया गया है।
- इसके साइड पर्सन को काफी क्लीन बनाया गया है। जिसपर सिर्फ एक Vida का छोटा सा लोगो लगाया गया है। V1plus पे v1plus और v1pro पे v1pro।
- सिंगल स्टैंड और मेन स्टैंड भी दिया गया है।
- लेडिस फूट रेस्ट जो अलग से लगाने के लिए प्वाइंट दिया गया है।
- बैक लाइट में भी LED लाइट दिया गया है।
- स्वींगा मोटर दिया गया है जो डायरेक्ट व्हील को कनेक्ट करती है।
- इस मोटर से गाड़ी को अधिक पावर मिलता है। यह मोटर 6किलोवाट की है। और इसकी बैटरी 3.94किलोवाटआवर की है। इसके दोनो बैट्री 10,10KG की है जिसे इसकी IDC रेंज 165km और मैक्सिमम स्पीड 80km/h की है। इसका राइडिंग रेंज 120km है सिंगल चार्ज में।
- वारंटी की बात की जाए तो 50000KM या 5साल जो पहले पूरा हो जायेगा।
- और इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी जाने
रिमोट की फीचर्स- बैट्री बूट खोलने वाला चाभी रिमोट के अंदर ही फिट मिलते है।
- इसे गाड़ी को स्टार्ट बूट को खोलना और गाड़ी को सर्च करना ये सब दिए गए है।
बूट स्पेस- दो बूट स्पेस दिए गए है जो एक बैटरी जहा लगती है उसके ऊपर और एक उसके साइड में।
- बैटरी के ऊपर वाले स्पेस में चार्जर को रख कर ले जाया जा सकता है और साथ में एक बेल्ट भी दिया रहता है चार्जर को लक करने के लिए जिससे गाड़ी चलाते समय आवाज न आए।
- दूसरे स्पेस में कुछ समान रख सकते है या उसमे एक बड़ा सा हेलमेट रख सकते है।
इसके लक्सरियस फीचर्स- डिजीटल डिस्प्ले जिसमे दिन,दिनांक,तापमान गाड़ी की कील स्विच ऑन/ऑफ ,मोटर ऑन/ऑफ तथा बैटरी की स्टेटस साथ में गाड़ी कोन से मोड में है इसकी जानकारी।
- इसमें 4 मोड आते है और साथ ही में एक कस्टमाइज मोड आता है जिसमे 80 प्रकार की मोड को अपने अनुसार बनाया जा सकता है।
- नेविगेशन/ मैप सिस्टम।
- SOS सिस्टम जिसमे आप कोई भी नंबर सेट कर के रखेंगे की
आप कभी कही इमरजेंसी में हो तो एक क्लिक के आपकी लोकेशन SMS से चला जाए। USB CHARGING PORT। - ON/OFF प्रेस बटन 1टाइम दबाने पर हैंडल अनलॉक होगा। 2 से 3 सेकंड तक दबाने पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यानी डिस्प्ले ऑन होगा और गाड़ी चलने के लिए तैयार हो जाएंगी।