भारतीय बाजार का सबसे पहला इलेक्ट्रिक SUV टाटा नेक्सोन है |
टाटा नेक्सन की सभी जानकारियां
टाटा नेक्सों EV में नए डिजाइन किए हुए प्रोजेक्टर हेडलैंप है जो की बहुत ही अधिक रोशनी करती है,
इसका हेड लैंप LED DRL के साथ आता है|
इसमें 16 इंच के डायमंड कोड एलॉय व्हील दिए गए हैं|
TATA NEXON EV डुअल्टोन EV केविन के साथ आता है , जिसके अंदर पियानो ब्लैक फिनिश वाला डैशबोर्ड है तथा एक फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है|
यह इलैक्ट्रिक वाहन 95KW इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जिसे 30.2KWH की लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है यह कंपनी का बिल्कुल ही नया मॉडल ZIPTRON ELECTRIC पावरट्रेशन पेश करने वाला पहला ब्रांड है
यह 5 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है,
कलर 👇👇👇
जैसे कीमत,माइलेज, स्पीड, मोड, स्टार्
वैरिएंट
Tata Nexon EV XZ+
इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, अलोए व्हील,2 एयर बैग, एटोमेटिक A/c
इसका X शोररूम प्राइस 16.30लाख है।
Tata Nexon EV XZ+LUX
इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, अलोए व्हील,2 एयर बैग, एटोमेटिक A/c
इसका X शोररूम प्राइस 17.30लाख है।
Tata Nexon EV XZ+LUX DARK ADDITION
इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, अलोए व्हील,2 एयर बैग, एटोमेटिक A/c
इसका X शोररूम प्राइस 17.50लाख है
Nexon EV पर इलैक्ट्रिक मोटर के साथ नाया ziptron पावरट्रेन और लिथियम आयन बैटरी के साथ 128Bhp और 245Nm का पिक्टर्क बनाती है,
जिसे एटोमेटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा जाता है, Tata motors का दावा है की यह 9.9 सेकंड में 100km/h की रफ्तार तक चली जाती है, अबकी इसकी स्पीड 122km/h तक ही है,
यह एक बार की चार्ज में 312 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि कंपनी ने खुद कहा है कि एक चार्ज में आओ 250 किलोमीटर से 300 किलोमीटर के बीच की रेंज देगी
यह सड़को के हालात पर निर्भर करते हैं,
TATA NEXON EV ढेर सारे फीचर्स के साथ आती है,
प्रोजेक्टर हेडलैंप,एलइडी DRL, इलैक्ट्रिक टेल गेटओपनर,एटोमैटिक A/c,16inch डायमंड कट एलॉय व्हील,इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर सीट, मल्टी ड्राइविंग मोड,मल्टी फंशनल स्टीयरिंग व्हील,key less स्टार्ट पुश बटन के साथ स्टार्ट/स्टॉप,के साथ एंट्री और aaple कार प्ले और एंड्रॉयड आटो के साथ 7इंच का इफोटेनमेनट टच स्क्रीन,
TATA NEXON EV की सेफ्टी
Se
दो एयर बैग,ABS,EBD,HILL ASSIST CONTROL,HILL DISIST CONTROL,HIGHSPEED WARNING, PAIDAL YATRI सुरक्षा और भी बहुत कुछ,
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए बहुत ही प्रभावशाली TATA NEXON EV इलेक्ट्रिक SUV बनाया है,
यहां पर टाटा मोटर्स की तारीफ करनी होगी जो की फीचर्स राइडिंग कंफर्ट सभी भारतीय सड़को और वातावरण के अनुसार डिजाइन किया गया है यह डेली यूज़ के लिए बिल्कुल सही है इसकी रेंज 300 किलोमीटर है।