5 safe electric scooter in india | 5 सबसे अधिक सुरक्षित e.s.

दोस्तो आज के समय को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रि वाहन का समय अब आ चुका है। तो आइए कुछ सेफ स्कूटर लेकर आए है जानते है उनके बारे में..safe electric scooter in india


safe electric scooter in india









सभी टू व्हीलर कंपनी ने लगभग अपना टू व्हीलर लॉन्च कर चुका है।जहां कुछ की कीमतें बहुत ही अधिक और कुछ की कीमतें बहुत ही कम देखने को मिल रहा है।

इस बढ़ते हुए कंपटीशन के मार्केट में कुछ कंपनियां कीमतों को कम करने के चक्कर में हमारे और आपके सेफ्टी का ख्याल नहीं रख रही है जिससे आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने जैसी खबरों को देखने और सुनने को मिल रहा है।
कुछ कंपनियां ऐसी भी है जो हमारे सेफ्टी को फर्स्ट प्रायरिटी दे रही हैं जिसकी वजह से इनका कीमत कुछ महंगा पर है लेकिन जहां हमारे सेफ्टी की बात आती है वहां हमें कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

हम आप सभी को पांच सबसे अधिक सुरक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर(safe electric scooter in india) की जानकारी देने वाले हैं।जिसमे बहुत ही एडवांस लेवल की बैटरी लगे हुए हैं।

तो आगे कुछ बताने से पहले आइए हम आपको बैटरी की गुणवत्ता के बारे में आपको बता दें।


हमारे मार्केट में आने वाली अधिकतम इलेक्ट्रिक वाहन में लिथियम आयन बैटरी लगी होती है। जो कि दो प्रकार की होती है।

1)NMC
2)LFP
1.NMC TYPE :- यह काफी high-energetic बैटरी होती है, जिसके कारण इसकी कीमत ज्यादा होती है।
लेकिन यह ज्यादा गर्मी में नही चल पाती है आग लगने का संभावना 70% ज्यादा होती है।
2.LFP यह बैटरी सस्ती और साईज में थोरी बरा होती है,यह गर्मी को झेलने में सक्षम होती है, इसीलिए इलेक्ट्रिक वाहन में इससे अच्छी बैटरी अभी तक कोई नही है। इस बैटरी के वजह से इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने 1%चांस ही रहती है।

#5 पर आती है
EeVe Soul
इसकी Ex showroom prices 1.4Lac

EeVe Soul के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स | Some Important Features of EeVe Soul
  • 1.2किलोवाट की बिल्ली से हम मोटर लगा हुआ है जिससे आपको पिक टर्क 1.50 न्यूटन मीटर का मिलता है। 
  • इसकी टॉप स्पीड 25 किलों मीटर है।
  • इसकी बैटरी 3.8 किलो वाट की LFP टाइप लिथियम आयन।
  • यह एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है।
  • इसकी रेंज 120 किलोमीटर है।
  • इसमें दोनों साइड डिश ब्रेक दिए हुए हैं।
  • डिजिटल कंसोल दिया गया है।
*कुछ एक्स्ट्रा & लग्जरियस फीचर्स*
ब्लूटूथ,मोबाइल कॉनेक्टिविटी,USB PORT

यह बहुत ही महंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है
और लो स्पीड भी है इसलिए इसे हम #5 नंबर पर रखे हुए हैं इसकी बैटरी HIGH-TEMPERATURE पर भी सुरक्षित रहती है क्योंकि यह LFP-TYPE बैटरी है नहीं कि NMC टाइप

#4 पर आती है
Okaya Fast
यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
इसका एक्स शोरूम प्राइस 1.1 लाख है।

Okaya Fast के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स | Some Important Features of Okaya Fast
  • 1.2किलोवाट की BLDC हब मोटर लगा हुआ है जिससे आपको पिक टर्क 1.50 न्यूटन मीटर का मिलता है। 
  • इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोंमीटर है।
  • इसकी बैटरी 3.6 किलोवाट आवर, 72 वाट 60 एम्पीयर आवर की LFP टाइप लिथियम आयन है।
  • यह एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है।
  • इसमें कोई फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है।
  • इसकी रेंज 150 से 200 किलोमीटर तक का है।
  • इसमें दोनों साइड ड्रम ब्रेक दिए हुए हैं।
  • इसकी लोड कैरिंग कैपिसिटी 150 KG है।
  • फूली डिजिटल कंसोल। 
*कुछ एक्स्ट्रा & लग्जरियस फीचर्स*
फुल LED LIGHT विथ DRL
रिमोट स्टार्ट,ब्लूटूथ,मोबाइल कॉनेक्टिविटी,USB PORT

#3 पर आती है
DAO 703

यह पूरी तरह से इंडियन ब्रांड है।इसका एक्स शोरूम प्राइस 8000 है।

DAO 703 के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स | Some Important Features of DAO 703
  • 3.5किलोवाट की BLDC हब मोटर लगा हुआ है जिसमे आपको पिक पावर 4 किलोवाट आवर की मिलती है,और पिक टर्क 1.50 न्यूटन मीटर का मिलता है।
  • इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किलोंमीटर है।
  • इसकी बैटरी 16 किलोवाट आवर 30 एम्पीयर आवर की LFP टाइप लिथियम आयन है।
  • यह एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है।
  • इसमें कोई फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है।
  • इसकी रेंज 100किलोमीटर तक का है।
  • इसमें दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए हुए हैं।
  • इसकी लोड कैरिंग कैपिसिटी 150 KG है।
  • फूली डिजिटल कंसोल। 
  • सामने का सस्पेंशन टेलिस्कोपिक और पीछे का डबल सोकर। 
*कुछ एक्स्ट्रा & लग्जरियस फीचर्स*
फुल LED LIGHT विथ DRL
रिमोट स्टार्ट,ब्लूटूथ,मोबाइल कॉनेक्टिविटी,USB PORT, फाइंड माई स्कूटर,
सबसे कम कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ एक बहुत ही अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि LFP टाइप लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है।

Upcoming electric scooter in india 2023

*यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नंबर #1 पर रहने की सभी गुणों पर खरा उतरती है परंतु इसके शोरूम सभी जगह अवेलेबल नहीं है इसके वजह से यह नंबर 3 पर आती है।*

#2पर आती है
TVS IQUBE
यह भी एक हाईएस्ट पैड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके बारे में हमने पहले पोस्ट में बताया है इसकी सभी जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
#1 पर आती है
Simple One
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही जबरदस्त फीचर्स और क्वालिटी के साथ आने वाली है जिसका डिलीवरी अक्टूबर से स्टार्ट कर दिया जाएगा फिलहाल अभी इसका टेस्ट ड्राइव चल रहा है।

यह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में तहलका मचाने वाली है यह दो वेरिएंट में आएगी।
1) स्टैंडर्ड
2) रेंज वेरिएंट
बहुत ही इंतजार करवाने के बाद अपना फर्स्ट न्यू लुक जारी किया है।इसका एक्स शो रूम प्राइस 1.1Lac से 1.45 Lac हैं।यह कीमतें स्टेट सब्सिडी के साथ कम भी हो सकते हैं।
  • इसमें 3 बैटरी लगी हुई रहेंगी जिससे इसका रेंज 200कीलोमीटर होगा।
Simple One के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स | Some Important Features of Simple One
  • 4.5 किलोवाट की मोटर मिलती है जिसका पिक पावर 7 किलो वाट है।
  • इसका पिक टॉर्क 72 nm है।
  • इसका टॉप स्पीड 105 किलोमिटर की है।
  • यह टॉप स्पीड तक पहुंचने में 2 पॉइंट 7 सेकंड का समय लेती है।
  • इसमें बैटरी के दो पैक मिलते हैं।
  • एक फिक्स बैटरी जो इसका मेन बैटरी है 3.2 किलोवाट आवर की दूसरी बैटरी 1.6 किलोवाट आवर की रिमूवेबल बैटरी होती है जिसे निकाल कर आप कहीं भी चार्ज कर सकते हैं टोटल 4.8 किलोवाट आवर की बैटरी मिलने वाली है।
  • यह 200 किलोमिटर सिंगल चार्ज में चलती है।
  • यही रेंज वेरिएंट में 3 बैटरी मिलेंगी और यही रेंज बढ़ कर 300किलोमीटर हो जाएगा।
  • इसमें LFP और NMC TYPE दोनो ही मिलते है लेकिन यह लिथियम आयन बैटरी नहीं होते है। यह कंपनी अच्छी रेंज और अच्छी राइडिंग देने के लिए अपना खुद का सॉलिड बैटरी लगा कर देती है जिसके वजह से इसके कीमतें भी काफी कम है।
  • इसका बूट स्पेस 30 लीटर का दिया है।